Swipe to reply and Picture in picture Mode, Whatsapp new update. - Hindigyan4tech india
Recent Posts:

Swipe to reply and Picture in picture Mode, Whatsapp new update.

नमस्कार दोस्तों, Hindigyan4tech India में आप सभी को बहुत बहुत स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं messaging app WhatsApp के दो नए update के बारे में, WhatsApp ने अपने beta program में दो बहुत ही कमाल के features add किए हैं। Picture in picture mode और swipe to reply ये दो feature WhatsApp के नए beta version में Add किया गया है, तो चलिए इन features के बारे में detail से जानते हैं।

Whatsapp new update, swipe to reply
Whatsapp new update

Picture in picture mode


WhatsApp ने अपने नए beta version में PIP mode feature add कर दिया है. इस feature को use करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp beta program का member होना जरूरी है। इसके बाद WhatsApp beta program का latest version install करें। अब जब भी कोई व्यक्ति आपके पास YouTube video का link share करता है, तो आपके पास में वह link कुछ इस प्रकार से show होगा।

Picture in picture mode on Whatsapp
Picture in picture

इसके बाद आप उस YouTube video को बिना YouTube में गए, direct WhatsApp पर ही देख पाएंगे। इसके लिए Play पर click करने के बाद वह YouTube video आपके screen पर एक छोटे window में play हो जाएगा। और आप वीडियो देखते हुए मैसेज का reply भी आसानी से कर सकते हैं।



Swipe to reply


इसके बाद WhatsApp ने अपने beta version में ही swipe to reply feature add किया है। इस feature को यूज करने के लिए किसी मैसेज को left to right swipe करके उसका reply दे सकते हैं। इस feature को WhatsApp ने iPhone के लिए पिछले साल जून में ही लॉन्च कर दिया था, लेकिन अब WhatsApp ने अपने beta user के लिए Android पर भी इस feature को Add कर दिया है।

इससे पहले जब आप किसी मैसेज का reply करना चाहते थे, तो उसके लिए उस मैसेज को long press करके ऊपर दिए हुए reply Button पर click करने के बाद आप किसी message का reply कर पाते थे। पर अब अगर आप WhatsApp beta user है तो आप उस मैसेज को left to right swipe करके उस मैसेज का reply दे सकते हैं।

Read this :-

Watch this video :-


आज की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

No comments:

Post a Comment