how to turn off screen overlay detected in Redmi, Samsung and other phones. - Hindigyan4tech india
Recent Posts:

how to turn off screen overlay detected in Redmi, Samsung and other phones.

नमस्कार दोस्तों, Hindigyan4tech India पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के पोस्ट का Topic है how to turn off screen overlay detected in Redmi, Samsung and other phones.

अगर आपके फोन में Screen overlay detected error show हो रहा है, तो आपके लिए इस पोस्ट में इस प्रॉब्लम का solution बताने वाला हूं, कि आप किस तरह से इस Error या Problem को अपने फोन में आसानी से ठीक कर सकते हैं। इसके ऊपर मैंने और भी पोस्ट लिखा है अगर आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ा है तो उस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें.
इसे जरूर पढ़े :- 
solve screen overlay detected
solve screen overlay detected

what is screen overlay

Screen overlay detected, एक App के दूसरे App पर Overlay होने के कारण यह Screen overlay detected का problem show होता है. overlay का मतलब है कि कोई App छोटे Pop Up Window के रूप में दूसरे किसी App के ऊपर open रहता है जिसके चलते हमारे एंड्राइड फोन में इस तरह का प्रॉब्लम दिखाई देता है, अगर आप उस Pop Up Window को बंद करना जानते हैं तो, यह प्रॉब्लम आपके लिए बहुत छोटा प्रॉब्लम बन जाता है, लेकिन अगर आप इस Pop Up Window  को बंद करना नहीं जानते तो, यह प्रॉब्लम आपके लिए बहुत बड़ा प्रॉब्लम बन जाता है.

आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी पॉपअप विंडो को बंद करने के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप अपने फोन में इस तरह के शो होने वाले Pop Up Window  को बंद कर देते हैं तो आप के फोन से ऑटोमेटिकली Screen overlay detected भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा, और आप आसानी से किसी भी एप के परमिशन को Allow/Deny कर सकते हैं.

इस तरह के Apps के कारण भी होता है Screen Overlay Detected Problem.

Screen overlay detected create करने वाले Pop-up window, ये कुछ एप है जो हमारे फोन में Pop-up window शो करते रहते हैं जिसके चलते यह प्रॉब्लम आने लगता है. हो सके तो इन सभी एप्स के वरले permisson को Off कर के रखे, ताकि आपके फोन में इस तरह का प्रॉब्लम ना हो.
Uc browser, Clean Master, Es File Explorer, Du Screen Recorder, Messenger, Massege App etc. ये कुछ Apps जिसके कारण यह प्रॉब्लम create होता है।

how to fix screen overlay Detected in Redmi Phones .


अगर आपके पास रेडमी का कोई भी फोन है जैसे कि, redmi 3S, 3S Prime, redmi Note 3, redmi Note 4, redmi note 5 या कोई और xaiomi redmi का फोन है और उसमें Screen overlay detected problem शो हो रहा है तो उसे ठीक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें.

Follow These Steps :- 

Step 1 :- Open Setting
Step 2 :- Click on Permission
Step 3 :- Click other Permission
Step 4 :- Click Permission
Step 5 :- click On Display Pop Up Window
Step 6 :- अब आप उस app को यहाँ पर ढूंढे जो आपके फ़ोन में किसी दू सरे app के ऊपर pop-up window open करता है, उस पर click करे उसके बाद Deny को Slecte करें।
अगर आपको यह नही पता चल पा रहा है की किस app के कारण यह problem हो रहा है तो यहाँ पर ऊपर में 3 डॉट का option मिलेगा वहाँ पर click करके Restrict All को कंफर्म कर दें।
या फिर आप इस तरह के pop-up window create करने वाले App को अपने फ़ोन से uninstall कर दें।

अब आपके फोन से स्क्रीन ओवरले प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा।

How to fix Scteen Overlay Detected Error in Samsung Phone.

अगर आपके पास Samsung का कोई phone है और आपके फोन में Screen overlay detected का प्रॉब्लम आ रहा है, तो आप इसे इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने सैमसंग के फोन से Screen overlay detected प्रॉब्लम को Solve कर सकते हैं।

Follow these steps :-

Step 1 :- Open Setting
Step 2 :- इसके बाद Aplicacion पर Click करें।
Step 3 :- फिर Aplicacion Manager पर click करें।
Step 4 :- Aplicacion Manager में जाने के बाद वहाँ ऊपर में More पर क्लिक करें।
Step 5 :- इसके बाद Apps That can Appear on top पर क्लिक करें।
Step 6 :- इसके बाद आपके सामने वो सारे Apps show होंगे जो आपके फ़ोन में Pop-up window create करते हैं। अब आपको इन सभी apps के ऊपर एक एक करके click करके Permit drawing over other apps के option को off कर दें।

बस अब आपके फ़ोन से यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा ।

Screen overlay detected Moto G3 and other phone.


अगर आपके पास Samsang और Redmi फोन के अलावा कोई दूसरा कंपनी का फोन है, जैसे- Motorola, oppo, vivo etc है। और आपके फोन में Screen overlay detected प्रॉब्लम show हो रहा है तो उसे ठीक करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा।

Follow these steps :-

Step 1 :- open Setting
Step 2 :- Setting  में जाने में बाद ऊपर में search के option में Draw सर्च करें।
Step 3 :- Search करने के बाद वहाँ पर Draw over other Apps के option पर click करें।
Step 4 :- इसके बाद फिर से Draw over other Apps पर क्लिक करें।
अब आपके सामने वे सभी apps show होंगे जो आपके फ़ोन में screen overlay detected problem create करते हैं।
Step 5 :- अब आपको इन सभी apps के ऊपर एक एक करके click करके Permit drawing over other apps के option को off करना होगा।
अगर आपको यह पता है की सिर्फ एक App के कारण आपके फ़ोन में यह problem हो रहा है तो आप सिर्फ उस अप्प के Permit drawing over other apps के option को off कर दें, या फिर उस अप्प को अपने फ़ोन से uninstall कर दें।

तो इस तरह से आप अपने किसी भी फोन से Screen overlay detected प्रॉब्लम को आसानी से ठीक कर सकते हैं।

Note :- कई बार यह सब करने के बाद भी Screen overlay detected प्रॉब्लम ठीक नहीं हो पाता, अगर आपके फोन में यह सब करने के बाद भी Screen overlay detected प्रॉब्लम solve नहीं हो रहा है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें.


I Hope यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर हां तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और इस से रिलेटेड अगर कुछ पूछना हो तो कमेंट जरूर करें.

3 comments:

  1. My screen overlay detected problem is not solve from your given introduction.
    Please tall me other way to solve screen overlay detected problem.

    ReplyDelete
  2. Mere phone mein bhi inke method se solve nahi ho Raha tha. Phir mujhe yaad aaya ki Maine display setting mein ja kar notch hide kar diya tha.

    Phir maine don't hide notch kar diya.

    Phir mere problem solve ho gaye.

    Redmi mobile mein yeh try kar sakte hai.

    ReplyDelete