नमस्कार दोस्तों, Hindigyan4tech India में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की, Bitcoin क्या है? Bitcoin काम कैसे करता है और इसका इतिहास क्या है? यानी इसे किसने, कहां और कब बनाया था? Bitcoin किस देश का Currency है और यह कितने रुपए के बराबर है। इन सारी चीजों के बारे में आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी डिटेल के साथ में बताने वाले हैं।
बिटकॉइन कैसे खरीदते हैं और इससे किस तरह से पैसे कमाते हैं इन सारी चीजों के बारे में भी आपके सारे सवालों के जवाब आज की इस पोस्ट में आपको मिल जाएंगे.
इससे आप लोगों को इतना तो समझ में आ गया होगा कि आप बिटकॉइन को अपने बैग में या पर्स में साथ नहीं रख सकते हैं. बिटकॉइन एक वर्चुअल करंसी है जो हमें ऑनलाइन देखने को मिलेगी, जिसे हम किसी वेबसाइट पर या किसी बिटकॉइन वॉलेट में देख पाते हैं. कि हमारे पास में कितने बिटकॉइन हैं, या हमने कितने बिटकॉइन अभी खरीदे हैं.
Bitcoin Wallet
1. Blockchain
2. Mycelium
3. GreenAdrees
4. Bitcoin Wallet etc.
अब बात आती है कि Bitcoin को किसने और कब बनाया था. Bitcoin को Satoshi Nakamoto नाम के किसी व्यक्ति ने 2009 में बनाया था, उन्होंने इसे peer-to-peer online ट्रांजैक्शन के लिए बनाया था। आज Satoshi Nakamoto जो कि एक रहस्य बन कर रह गया है। क्योंकि आज तक किसी ने भी इस Satoshi Nakamoto नामक व्यक्ति को आज तक ना तो देखा, और ना ही कोई जनता है कि वह कहां से था। इन्होंने 2009 में ही एक 9 पेज के pdf में इसके बारे में कि यह कैसे काम करेगा और कैसे इसके ट्रांजैक्शन होंगे इसके बारे में पूरी डिटेल के साथ लिखा था।
कुछ लोगों का मानना है कि Satoshi Nakamoto का कोई व्यक्ति नहीं है बल्कि इन 4 कम मोबाइल कंपनियों ने इस बिटकॉइन का निर्माण किया है, और उनका ही short name "Satoshi Nakamoto" है। जो कि SAmsung, TOSHIba NAKAmichi और MOTOrola है। तो आज तक यह कंफर्म नहीं पता चल सका कि यह कौन था जो यह सारी चीजें बताई और बिटकॉइन का निर्माण किया था। बस यह एक रहस्य बन कर रह गया है।
Bitcoin के निर्माता की तरह ही, Bitcoin की actual Value पता नहीं चल पाया है, इसका value डॉलर और रुपए की तरह fluctuate होते रहता है। अभी फिलहाल 1 बिटकॉइन =₹450000 के लगभग है। लेकिन अगर आप Bitcoin खरीदने जाते हैं या सेल करने जाते हैं तो यहां पर Bitcoin का दाम खरीदने वाले के मुताबिक होता है, खरीदने वाला चाहे तो वाह आपके 1 Bitcoin = 300000 रुपया या ₹500000 भी दे सकता है। यहां पर आपको Bitcoin बेचने के लिए ऐसे खरीददार को खोजना पड़ेगा जो आपके Bitcoin को सही कीमत दे सके।
उदाहरण:- अगर आप कोई जमीन बेच रहे हैं, और उस जमीन को खरीदने के लिए सिर्फ एक खरीदार है तो आपको आपके जमीन की ज्यादा कीमत नहीं मिल पाती है, लेकिन वही जमीन को अगर बहुत सारे खरीदार खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में सभी खरीदार एक दूसरे से बढ़कर आपके जमीन की कीमत देने के लिए तैयार हो जाएगा। इस स्थिति में आपको आपके जमीन का जो एक्चुअल प्राइस है उससे भी ज्यादा कीमत मिल सकता है।
इसी तरह यहां भी बिटकॉइन खरीदने और बेचने में कोई एक्चुअल प्राइस लिमिट नहीं है। बिटकॉइन खरीदने वाला आपके बिटकॉइन का कीमत बताएगा, अगर आप उस कीमत में वह बिटकॉइन बेचना चाहते हैं तो उस कीमत में Bitcoin बेच सकते हैं, लेकिन वहीं अगर आपके बिटकॉइन को खरीदने के लिए बहुत सारे खरीदार इच्छुक होंगे, तो ऐसे में आपको आपके बिटकॉइन का बहुत अच्छा कीमत मिल सकता है।
Bitcoin का price demand and supply पर निर्भर करता है.
मुझे उम्मीद है कि आप Bitcoin की actual value क्या है इसके बारे में जान गए होंगे।
माना कि मेरे पास में एक Bitcoin है और मैं इसे आपको भेज रहा हूं, तो होता क्या है कि यह 1 Bitcoin सबसे पहले चला जाता है blockchain के भीतर जहां यह कंफर्म होता है कि आपके पास में सच में 1 Bitcoin है, यहां blockchain या कंफर्म करता है कि आपके पास में यह Bitcoin कहां से आए है और उसके पास में कहां से आए जो आपके पास में यह Bitcoin भेजा है। तो इस तरह से पूरा रिकॉर्ड चेक किया जाता है।
Bitcoin एक encrypted currency है, जिसे डिक्रिप्ट करने के लिए हर एक Bitcoin का अलग key बनता है, जिसे फाइंड करने के लिए एक पूरा data miner बना होता है जो इसे डिक्रिप्ट करता है, इसके लिए इसके data miner में लाखों कंप्यूटर इस काम में लगे होते हैं, ताकि Bitcoin transaction को successful complete किया जा सके। इसके बदले blockchain Bitcoin transaction के लिए कुछ Bitcoin Fee के रूप में रख लेता है।
और एक transaction complete होने में 10 से 30 मिनट का टाइम लग सकता है। अगर मैंने यहां से 1 Bitcoin send किया है तो आपके पास में कुछ कुछ इस काफी है वह कटने के बाद एक Bitcoin से कुछ कम दूसरी तरफ receiver को मिलेगा।
उदाहरण के लिए जैसे आप Paytm या Google Pay एप को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए यूज करते हैं, और अगर ट्रांजैक्शन के बीच में ही अगर आप का ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, और आपके अकाउंट से पैसा कट जाता है तो इस स्थिति में आप Paytm customer care या Google pay customer care से इसकी शिकायत कर सकते हैं। और इस पैसे को वापस करने की पूरी जिम्मेवारी इन कंपनियों की होती है।
लेकिन अगर आप Bitcoin मैं ट्रांजैक्शन करते हैं, और आपका bitcoin आपके wallet से कट जाता है लेकिन रिसीवर के पास में bitcoin नहीं पहुंच पाता है तो ऐसी स्थिति में आपको कहीं भी कंप्लेन करने का कोई साधन नहीं मिलता है, और bitcoin वापस आपके wallet में आने का चांस भी बहुत कम रहता है।
इसलिए अगर आप Bitcoin का किसी के साथ ट्रांजैक्शन करते हैं तो ऐसे में आपको कुछ trusted Bitcoin wallet का यूज करना चाहिए। ताकि आपका Bitcoin safely दूसरे व्यक्ति के पास सेंड कर पाए।
Also read :-
मुझे उम्मीद है कि आप बिटकॉइन के बारे में सारी चीजें समझ गए होंगे अगर हां तो आज की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
बिटकॉइन कैसे खरीदते हैं और इससे किस तरह से पैसे कमाते हैं इन सारी चीजों के बारे में भी आपके सारे सवालों के जवाब आज की इस पोस्ट में आपको मिल जाएंगे.
Bitcoin Kya hai?
Bitcoin एक virtual currency है, जो आज तक ना ही किसी के पास physically रूप में है और ना ही किसी ने आज तक Bitcoin को देखा है. आप इसे सिंपल भाषा में इस तरह से समझ सकते हैं, जैसे इंडिया में रुपया चलता है, और अमेरिका में डॉलर चलता है इसी तरह से इंटरनेट पर बिटकॉइन चलता है.इससे आप लोगों को इतना तो समझ में आ गया होगा कि आप बिटकॉइन को अपने बैग में या पर्स में साथ नहीं रख सकते हैं. बिटकॉइन एक वर्चुअल करंसी है जो हमें ऑनलाइन देखने को मिलेगी, जिसे हम किसी वेबसाइट पर या किसी बिटकॉइन वॉलेट में देख पाते हैं. कि हमारे पास में कितने बिटकॉइन हैं, या हमने कितने बिटकॉइन अभी खरीदे हैं.
Bitcoin Wallet
1. Blockchain
2. Mycelium
3. GreenAdrees
4. Bitcoin Wallet etc.
Bitcoin kisne aur kab banaya tha?
अब बात आती है कि Bitcoin को किसने और कब बनाया था. Bitcoin को Satoshi Nakamoto नाम के किसी व्यक्ति ने 2009 में बनाया था, उन्होंने इसे peer-to-peer online ट्रांजैक्शन के लिए बनाया था। आज Satoshi Nakamoto जो कि एक रहस्य बन कर रह गया है। क्योंकि आज तक किसी ने भी इस Satoshi Nakamoto नामक व्यक्ति को आज तक ना तो देखा, और ना ही कोई जनता है कि वह कहां से था। इन्होंने 2009 में ही एक 9 पेज के pdf में इसके बारे में कि यह कैसे काम करेगा और कैसे इसके ट्रांजैक्शन होंगे इसके बारे में पूरी डिटेल के साथ लिखा था।
कुछ लोगों का मानना है कि Satoshi Nakamoto का कोई व्यक्ति नहीं है बल्कि इन 4 कम मोबाइल कंपनियों ने इस बिटकॉइन का निर्माण किया है, और उनका ही short name "Satoshi Nakamoto" है। जो कि SAmsung, TOSHIba NAKAmichi और MOTOrola है। तो आज तक यह कंफर्म नहीं पता चल सका कि यह कौन था जो यह सारी चीजें बताई और बिटकॉइन का निर्माण किया था। बस यह एक रहस्य बन कर रह गया है।
Bitcoin ki Value kya hai? ( BTC = ? ₹ )
Bitcoin के निर्माता की तरह ही, Bitcoin की actual Value पता नहीं चल पाया है, इसका value डॉलर और रुपए की तरह fluctuate होते रहता है। अभी फिलहाल 1 बिटकॉइन =₹450000 के लगभग है। लेकिन अगर आप Bitcoin खरीदने जाते हैं या सेल करने जाते हैं तो यहां पर Bitcoin का दाम खरीदने वाले के मुताबिक होता है, खरीदने वाला चाहे तो वाह आपके 1 Bitcoin = 300000 रुपया या ₹500000 भी दे सकता है। यहां पर आपको Bitcoin बेचने के लिए ऐसे खरीददार को खोजना पड़ेगा जो आपके Bitcoin को सही कीमत दे सके।
उदाहरण:- अगर आप कोई जमीन बेच रहे हैं, और उस जमीन को खरीदने के लिए सिर्फ एक खरीदार है तो आपको आपके जमीन की ज्यादा कीमत नहीं मिल पाती है, लेकिन वही जमीन को अगर बहुत सारे खरीदार खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में सभी खरीदार एक दूसरे से बढ़कर आपके जमीन की कीमत देने के लिए तैयार हो जाएगा। इस स्थिति में आपको आपके जमीन का जो एक्चुअल प्राइस है उससे भी ज्यादा कीमत मिल सकता है।
इसी तरह यहां भी बिटकॉइन खरीदने और बेचने में कोई एक्चुअल प्राइस लिमिट नहीं है। बिटकॉइन खरीदने वाला आपके बिटकॉइन का कीमत बताएगा, अगर आप उस कीमत में वह बिटकॉइन बेचना चाहते हैं तो उस कीमत में Bitcoin बेच सकते हैं, लेकिन वहीं अगर आपके बिटकॉइन को खरीदने के लिए बहुत सारे खरीदार इच्छुक होंगे, तो ऐसे में आपको आपके बिटकॉइन का बहुत अच्छा कीमत मिल सकता है।
Bitcoin का price demand and supply पर निर्भर करता है.
मुझे उम्मीद है कि आप Bitcoin की actual value क्या है इसके बारे में जान गए होंगे।
Bitcoin transaction kaise hota hai aur success kaise hota hai.
Bitcoin transaction कैसे होता है? इसके लिए आप इस उदाहरण से इसे अच्छे से समझ सकते हैं।माना कि मेरे पास में एक Bitcoin है और मैं इसे आपको भेज रहा हूं, तो होता क्या है कि यह 1 Bitcoin सबसे पहले चला जाता है blockchain के भीतर जहां यह कंफर्म होता है कि आपके पास में सच में 1 Bitcoin है, यहां blockchain या कंफर्म करता है कि आपके पास में यह Bitcoin कहां से आए है और उसके पास में कहां से आए जो आपके पास में यह Bitcoin भेजा है। तो इस तरह से पूरा रिकॉर्ड चेक किया जाता है।
Bitcoin एक encrypted currency है, जिसे डिक्रिप्ट करने के लिए हर एक Bitcoin का अलग key बनता है, जिसे फाइंड करने के लिए एक पूरा data miner बना होता है जो इसे डिक्रिप्ट करता है, इसके लिए इसके data miner में लाखों कंप्यूटर इस काम में लगे होते हैं, ताकि Bitcoin transaction को successful complete किया जा सके। इसके बदले blockchain Bitcoin transaction के लिए कुछ Bitcoin Fee के रूप में रख लेता है।
और एक transaction complete होने में 10 से 30 मिनट का टाइम लग सकता है। अगर मैंने यहां से 1 Bitcoin send किया है तो आपके पास में कुछ कुछ इस काफी है वह कटने के बाद एक Bitcoin से कुछ कम दूसरी तरफ receiver को मिलेगा।
Bitcoin se paise bhejna Safe hai ya Danger?
जैसा कि मैंने ऊपर में आपको बताया कि Bitcoin के ऊपर कोई भी नहीं है यानी Bitcoin ना तो किसी कंपनी का currency ना ही किसी देश का currency है। ऐसे में अगर आप Bitcoin में किसी के साथ ट्रांजैक्शन करते हैं, और आपका ट्रांजैक्शन बीच में ही फेल हो जाता है तो, उसका जिम्मेवार कोई नहीं है।उदाहरण के लिए जैसे आप Paytm या Google Pay एप को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए यूज करते हैं, और अगर ट्रांजैक्शन के बीच में ही अगर आप का ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, और आपके अकाउंट से पैसा कट जाता है तो इस स्थिति में आप Paytm customer care या Google pay customer care से इसकी शिकायत कर सकते हैं। और इस पैसे को वापस करने की पूरी जिम्मेवारी इन कंपनियों की होती है।
लेकिन अगर आप Bitcoin मैं ट्रांजैक्शन करते हैं, और आपका bitcoin आपके wallet से कट जाता है लेकिन रिसीवर के पास में bitcoin नहीं पहुंच पाता है तो ऐसी स्थिति में आपको कहीं भी कंप्लेन करने का कोई साधन नहीं मिलता है, और bitcoin वापस आपके wallet में आने का चांस भी बहुत कम रहता है।
इसलिए अगर आप Bitcoin का किसी के साथ ट्रांजैक्शन करते हैं तो ऐसे में आपको कुछ trusted Bitcoin wallet का यूज करना चाहिए। ताकि आपका Bitcoin safely दूसरे व्यक्ति के पास सेंड कर पाए।
Also read :-
- Barcode kya hai aur kam kaise karta hai.
- how to get jio recharge free best method.
- Photo ka size reduce kare without losing quality.
मुझे उम्मीद है कि आप बिटकॉइन के बारे में सारी चीजें समझ गए होंगे अगर हां तो आज की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
No comments:
Post a Comment