नमस्कार दोस्तों, अगर आप अपना एक YouTube Channel बनाना चाहते हैं और ढेर सारा पैसा Earn करना चाहते हैं, तो आज की इस Blog post को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आज की इस Post में हम आपको बताने वाले हैं कि how to start a YouTube channel and earn money with Android phone. जी हां अगर आपके पास में Android phone है तो आप आसानी से अपने Android phone से ही अपना खुद का YouTube Channel बनाकर उससे पैसा Earn कर सकते हैं।
Start a YouTube channel |
YouTube channel बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी।
YouTube Channel बनाने के लिए आपके पास आपका Email id और Phone Number होना जरूरी है और साथ में Android phone और Internet Connection होना चाहिए. अगर आपके पास में ये 4 चीजे है, तो आप आसानी से अपना YouTube channel start कर सकते हैं।
How to start a YouTube channel.
अगर आप अपने Android phone से YouTube channel बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन में Chrome Browser या फिर जो Browser आप use करते हैं उसे open कर ले।
Chrome Browser open करने के बाद वहां पर youtube.com Search करें। youtube.com Search करने के बाद आपके Browser में YouTube mobile version में open हो जाएगा. इसके बाद Top Corner में right side में 3 dot पर क्लिक कर, Windows site पर क्लिक कर दें, ताकि आपका YouTube desktop site में open हो जाए। जब आपका YouTube desktop site में open हो जाएगा तो ऊपर में Sing in पर क्लिक करके, वहां पर अपने Google account के साथ login कर ले।
YouTube पर sign in कर लेने के बाद, अब आपको sign in के स्थान पर आपके Google account का Logo दिखाई देगा. उस लोगों पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा popup window open होगा, जहां पर my channel के option पर क्लिक करें।
My channel option पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया page open हो जाएगा. हां आपसे आपके YouTube channel का नाम पूछा जाएगा कि आप अपना YouTube channel का क्या नाम रखना चाहते हैं। अब यहां पर जो नाम आप अपने YouTube channel का रखना चाहते हैं वह यहां पर first name और last name के Box में लिख ले उसके बाद create account पर क्लिक करें।
Read :-
अब आपका YouTube channel का नाम save हो जाएगा, इसके बाद फिर से ऊपर में दिए हुए Logo पर क्लिक कीजिए। इसके बाद फिर से आपके सामने हुआ छोटा सा popup window open होगा, अब आप यहां पर Creator Studio पर क्लिक करें। अब आपके YouTube channel का dashboard open हो जाएगा इसके बाद left side में Channel के option पर क्लिक करें. इसके बाद चैनल पर क्लिक करने के बाद verify button पर click करें।
इसके बाद सबसे पहले आपको अपना country select करना होगा. Country select करने के बाद Call me... या text me... के option पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा वहां पर आप अपना मोबाइल नंबर enter कर दें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 digit का OTP आएगा जिसे verification box में enter करके अपने YouTube channel को verify कर ले। इसके बाद वहाँ पर लिखा हुआ आ जायेगा, Congratulations! Your YouTube account is now verified.
Chrome Browser open करने के बाद वहां पर youtube.com Search करें। youtube.com Search करने के बाद आपके Browser में YouTube mobile version में open हो जाएगा. इसके बाद Top Corner में right side में 3 dot पर क्लिक कर, Windows site पर क्लिक कर दें, ताकि आपका YouTube desktop site में open हो जाए। जब आपका YouTube desktop site में open हो जाएगा तो ऊपर में Sing in पर क्लिक करके, वहां पर अपने Google account के साथ login कर ले।
YouTube पर sign in कर लेने के बाद, अब आपको sign in के स्थान पर आपके Google account का Logo दिखाई देगा. उस लोगों पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा popup window open होगा, जहां पर my channel के option पर क्लिक करें।
My channel option पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया page open हो जाएगा. हां आपसे आपके YouTube channel का नाम पूछा जाएगा कि आप अपना YouTube channel का क्या नाम रखना चाहते हैं। अब यहां पर जो नाम आप अपने YouTube channel का रखना चाहते हैं वह यहां पर first name और last name के Box में लिख ले उसके बाद create account पर क्लिक करें।
Read :-
अब आपका YouTube channel का नाम save हो जाएगा, इसके बाद फिर से ऊपर में दिए हुए Logo पर क्लिक कीजिए। इसके बाद फिर से आपके सामने हुआ छोटा सा popup window open होगा, अब आप यहां पर Creator Studio पर क्लिक करें। अब आपके YouTube channel का dashboard open हो जाएगा इसके बाद left side में Channel के option पर क्लिक करें. इसके बाद चैनल पर क्लिक करने के बाद verify button पर click करें।
इसके बाद सबसे पहले आपको अपना country select करना होगा. Country select करने के बाद Call me... या text me... के option पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा वहां पर आप अपना मोबाइल नंबर enter कर दें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 digit का OTP आएगा जिसे verification box में enter करके अपने YouTube channel को verify कर ले। इसके बाद वहाँ पर लिखा हुआ आ जायेगा, Congratulations! Your YouTube account is now verified.
बस अब आपका YouTube channel बनकर तैयार हो गया है। अब आप आसानी से इस पर video upload करके पैसा Earn कर सकते हैं।
How to earn money from YouTube channel.
YouTube channel से earning करने के लिए सबसे पहले आपको अपने YouTube channel को Google AdSense account के साथ लिंक करना होगा। इसके लिए अब फिर से अपने YouTube channel के dashboard पर जाने के बाद channel पर क्लिक करें, इसके बाद वहां पर नीचे में कुछ छोटे-छोटे बॉक्स दिखाई देंगे. वहां पर एक monitization का बॉक्स दिखाई देगा जिसमें एक छोटा सा enable button दिया हुआ होगा उस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर open होगा, जहां पर आपको 4 steps को पूरा करने के लिए कहा जाएगा, और जब आप इन 4 steps को पूरा कर लेंगे तो आपका monetization on हो जाएगा और आप के वीडियो पर Ads आने शुरू हो जाएंगे। और उसके बाद आप अपना वीडियो अपलोड करके उससे पैसा earn कर पाएंगे।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर open होगा, जहां पर आपको 4 steps को पूरा करने के लिए कहा जाएगा, और जब आप इन 4 steps को पूरा कर लेंगे तो आपका monetization on हो जाएगा और आप के वीडियो पर Ads आने शुरू हो जाएंगे। और उसके बाद आप अपना वीडियो अपलोड करके उससे पैसा earn कर पाएंगे।
इसके लिए इन steps को पूरा करना होगा।
Step 1 :-) सबसे पहले first step में youTube partner program के terms and condition को पढ़कर accept करना होगा। इसके लिए first step के सामने में दिए हुए start button पर क्लिक करें। अब आपके सामने youTube partner program का terms and conditions open हो जाएगा. अब आप इसे पढ़कर नीचे दिए हुए बॉक्स को ✓ कर दें। इसके बाद नीचे I accept button पर क्लिक करके youTube partner program के terms and condition को accept कर ले।
अब आपका first step complete हो जाएगा. इसके बाद फिर से आपको पिछले पेज पर redirect कर दिया जाएगा।
अब आपका first step complete हो जाएगा. इसके बाद फिर से आपको पिछले पेज पर redirect कर दिया जाएगा।
Step 2 :-) second step में आपको आपने YouTube channel को Google AdSense account के साथ लिंक करना होगा। अब अगर आपके पास में पहले से कोई AdSense account है तो आप यहां Start पर क्लिक करके, उस Google AdSense account को अपने YouTube channel के साथ लिंक कर दे, और अगर आपके पास में कोई पहले से Google AdSense account नहीं है तो आप अपना नया Google AdSense account पहले create कर ले।
Google AdSense account को link करने के बाद आपका second step complete हो जाएगा।
Google AdSense account को link करने के बाद आपका second step complete हो जाएगा।
Step 3 :-) third step में जब आपका AdSense आपकी YouTube channel को approve कर देगा तो वह automatically complete हो जाएगा।
Step 4 :-) अब fourth step को complete करने में आपको कुछ समय लग सकता है, क्योंकि जब आपके चैनल पर Watch time 400 hours और 1000 Subscriber Complete हो जाएगा तब आपके YouTube channel को YouTube team की तरफ से review किया जाएगा, उसके बाद आपके channel का monitization on हो जाएगा।
Monitization on होने के बाद आप अपने पहले वाले वीडियो या फिर जो आप वीडियो अपलोड करेंगे, उन सभी वीडियो को आप monitiza करके उससे पैसा Earn कर सकते हैं।
इन 4 steps को पूरा होने में आपके content पर depend करता है कि आपका content लोगों को कितना पसंद आ रहा है, जितना ज्यादा आप का वीडियो लोगों को पसंद आएगा इतना जल्दी आप अपना monetization on कर पाएंगे। इसमें आपको दो-तीन महीने का समय लग सकता है। और जब आपका monitization on हो जाएगा तो आप YouTube channel से बहुत सारा पैसा earn कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप अपने Android phone से भी अपना खुद का YouTube channel बनाकर ढेर सारा पैसा earn कर सकते हैं।
I Hope यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर हां तो आज की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. और अगर इसके related कोई सवाल हो तो comment जरूर करें।
No comments:
Post a Comment